-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- राज्यसभा सांसद राम जी गौतम का धमतरी में हुआ भव्य स्वागत

 धमतरी, बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी द्वारा 22 नवंबर आदिवासी मेला जगदलपुर जाते समय धमतरी बसपा  बहुजन समाज पार्टी के छः ग प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद राम जी गौतम,दाऊराम रत्नाकर प्रभारी, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, विधायक जैजैपुर केशव चन्द्रा, विधायक इंदू बंजारे पामगढ़ का अर्जुनी मोड़ से शहर के सिहावा चौंक अंबेडकर चौक तक भव्य रैली पदयात्रा कर आतिशबाजी करते हुए स्वागत किया गया है बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि जगदलपुर में बसपा व्दारा शहीद विरसा मुंडा जंयती के अवसर पर आदिवासी मेला का आयोजन किया गया है आदिवासी समाज के आरक्षण कटौती के विरोध में मंच से विरोध भी किया जायेगा



इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे उपाध्यक्ष कल्याण सिंह निर्मलकर , महासचिव अशोक मेश्राम, आर पी संभाकर, ईश्वर नारंग प्रभारी, ठाकुर प्रसाद गुप्ता शहर अध्यक्ष उपाध्यक्ष शहर रेवती साहू, जितेंद्र पटेल ममता टंडन,केकचंद बघेल लालचंद पटेल राधे निषाद किसन चांद, उषा साहू सेवंती साहू ईश्वरीय यादव रुपेन्द्र साहु जगेश्वर देवांगन कुंती कंवर लक्ष्मीण साहू सुरजा साहू मानकुंवर साहू,पंचबाई ठाकुर, भूपेंद्र बघेल देवा बघेल, प्रकाश निषाद, रामनाथ अंसारी, दुर्गेश धुव्र,पुकेशवर देशलहरे, रामलाल रामटेके,सोनू टंडन,डोमार सिंह मार्कंडेय,डा नोहर मारकंडेय, बलदेव कोसरे, व्दारिका लहरे, मौजूद थे