-->

DNA UPDATE

ENTERTAINMENT UPDATE:: TMKOC में नजर आएंगे नए तारक मेहता, जानिए कौन है वो कलाकार

टीवी का पंसदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी किरदार लोगों को बेहद पसंद है। लेकिन पिछले कुछ समय से शो को एक के बाद एक कलाकार अलविदा कह रहे हैं। जिस वजह से शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ रहा है। हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ दिया था। जिसके बाद शो के प्रोड्यूसर ने कहा था कि वह नए तारक मेहता लेकर आएंगे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि TMKOC को नए तारक मेहता मिल गए है।

अब ये एक्टर निभाएंगे तारक मेहता का किरदार:-
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार असित मोदी को शैलेश लोढ़ा की जगह नए तारक मेहता मिल चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता एक्टर जैनी राज राजपुरोहित को तारक मेहता की भूमिका में लेने का मन बना रहे हैं। हालांकि, इस फैसले को लेकर मेकर्स की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि एक्टर जैनी राज राजपुरोहित बालिका वधू, लागी तुझसे लगान और मिले जब हम तुम जैसे टीवी के मशहूर सीरियल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ओह माय गॉड, आउटसोर्स और सलाम वेंकी जैसी फिल्मों में भी काम किया है।