-->

DNA UPDATE

Chhattisgarh Crime:: नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर महिला ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक पिता पत्थलगांव थाने पहुंचा तब पुलिस भी उसकी बातों को सुनकर हैरत में पड़ गई दरअसल पिता ने अपने बेटे के साथ दुष्कर्म करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस ने नाबालिग लड़के को जबरन भगाकर उनके साथ दुष्कर्म करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. 

आरोपी महिला के विरुद्ध नाबालिग लड़के को भगा ले जाने और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि हो जाने पर पत्थलगांव थाने में विभिन्न अपराधिक धारा के साथ पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी महिला से पीड़ित को छुड़ा कर उसके परिजनों को सौंपा. महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शर्मनाक मामले को अंजाम देने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.