-->

DNA UPDATE

DHAMTARI (NAGRI):- चार सालों में शासन की जमीनी स्तर पर पहुंच सुनिश्चित की प्रदेश सरकार ने : सिहावा विधायक

 छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में छत्तीसगढ राज्य गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सांकरा के भीमादेव गौठान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिभाषण का वर्चुअल प्रसारण टीवी के माध्यम से किया गया, जिसमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।



वर्चुअल प्रसारण में ही मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में संचालित होने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से आमजनता के विकास में योगदान का जिक्र किया गया। उद्बोधन के उपरांत सिहावा विधायक ने प्रदेश शासन की योजनाओं की आमजनता तक जमीनी स्तर पर पहुंच किस प्रकार सुनिश्चित हो रही है, इसकी जानकारी दी। साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में उन्होंने बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य  मनोज साक्षी, रूद्रप्रताप नाग, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गीता रायस्त, एल.एन. पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्थानीय सरपंच शशि धु्रव सहित गौठान समिति के सदस्य व ग्रामीणजन काफी संख्या में मौजूद थे।