राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में यशवंत साहू की लगातार तीसरी बार जीत हुई है,नेशनल कोच टिक्की निर्मलकर का कहना है कि हमारे धमतरी जिले के खिलाड़ी यशवंत साहू लगातार तीन बार राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता धमतरी का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है सर्वप्रथम ग्राम पोटियाडीह में आयोजित राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें टॉप 20 में 7 वां रैंक द्वितीय स्पर्धा ग्राम खरतुली में राज्य स्तरीय में जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था उसमें टॉप 20 में 5 वां रैंक हासिल किया था और तीसरी प्रतियोगिता विगत दिनों मे हुवे राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ जगदलपुर में आयोजित हुई थी जिसमें पूरे राज्य से 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए थे खिलाड़ियों की संख्या इतनी थी कि दो बार हिट्स में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें 3000 से अधिक खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप 20 में 5 वां रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में पूरे धमतरी का नाम मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में तीसरी बार रोशन किया है विशेष बात यह है की यशवंत साहू नत्थू जी जगताप नगर निगम स्कूल का छात्र है वह स्कूल गेम्स में भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स वर्क फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुका है मैराथन दौड़ एक ओपन प्रतियोगिता होती है जिसमें अनगिनत धावक प्रतियोगिता में भाग लेते हैं यशवंत साहू रोजाना सुबह और शाम फुटबॉल और रनिंग की प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं ओपन प्रतियोगिता की तैयारी नेशनल कोच टिक्की निर्मलकर जोकि क्रीड़ा भारती संघ धमतरी के जिला खेल प्रभारी हैं वा फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी नेशनल कोच राजेश नायर एवं नगर निगम स्कूल के व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल के पास करते हैं
इस बड़ी उपलब्धि के लिए जिले का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन करने के लिए धमतरी के महापौर विजय देवांगन, नगर निगम स्कूल के प्राचार्य अशोक पवार, धमतरी क्रीडा भारती संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, कोच योगेश साहू,कोच देवेंद्र यादव, कोच विजय यादव, कोच देवेंद्र जोशी, कोच वंदना बंजारे निकिता स्पोर्ट्स, प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स, धमतरी जिले के जनप्रतिनिधि एवं व्यायाम शिक्षक परिवार एवं अधिकारीगण खेल प्रेमियों ने आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं दी है।