-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- शासकीय महाविद्यालय कंडेल में प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न,स्थानीय छात्र छात्राओं में बालिकाओं के लिए महाविद्यालय वरदान है : रंजना साहू

 धमतरी- शासकीय महाविद्यालय कंडेल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कंडेल  पुष्पा नेताम के द्वारा किया गया  विशिष्ट अतिथि के रूप में कोमल साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत कंडेल, रामाधार साहू जनपद सदस्य, डा. रोहिणी मरकाम, सतीश साहू, कांता राम इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवम् सभी अतिथियों के स्वागत तथा   राजकीय गीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि  रंजना साहू  के द्वारा शासकीय महाविद्यालय कंडेल में हो रहे विभिन्न शैक्षणिक, रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की गई और साथ ही शीघ्र महाविद्यालय भवन निर्माण के संबंध में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने शासकीय महाविद्यालय कंडेल को क्षेत्र के सभी ग्रामीण बच्चों के लिए एक सकारात्मक अवसर के रूप में  बताया विशेषकर लड़कियों के लिए  जिन्हें घर से बाहर जाकर पढ़ने का अवसर कम प्राप्त होता है ऐसे में यह महाविद्यालय इन सबके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।उनके द्वारा शासकीय महाविद्यालय कंडेल  में संचालित निशुल्क सीजीपीएससी क्लास को बेहतर बनाने के लिए एक डिजिटल बोर्ड प्रदान करने हेतु सहयोग करने की बात कही, जिससे यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को शहरों के समान सुविधाए प्राप्त हो सके। इसी क्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में सरपंच पुष्पा नेताम द्वारा शासकीय महाविद्यालय कंडेल में हो रहे विकासात्मक कार्यों को प्रगतिशील बताया और आने वाले समय में महाविद्यालय को ग्राम पंचायत से हर संभव मदद देने की आश्वासन दिया गया। उद्बोधन के बाद महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।  कार्यक्रम के अंत में वार्षिक खेलकूद में विभिन्न स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और सात दिवसीय शिविर में उपस्थित रहे एनएसएस के छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्रभारी पितांबर सिन्हा के द्वारा किया गया। शासकीय महाविद्यालय कंडेल के संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य  डॉ. डी आर चौधरी द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए समस्त छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दी, और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कराने संबंधी दिशा निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन  लक्ष्मीनारायण सिन्हा के द्वारा किया गया।




 कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ रविश दास , संजय पंवार, नूतन दीवान, कमलेश दीवान, लक्ष्मण सेन, डा. ऋचा शुक्ला, डा. संगीता गोयल झरना साहू, बसंत साहू, मानू नारायण सारथी भूपेंद्र साहू डोमन यादव महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं एवम् ग्रामीणजन इत्यादि मौजूद थे।