धमतरी जिले के मगरलोड पुलिस द्वारा मोहरा में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने आरोपियों को हत्या की धाराओं के साथ गिरफ्तार किया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.04.2022 को ग्राम गोबरा नवापारा के टुमन सतनामी अपने 12-15 साथियो के साथ निरई माता मंदिर मे बकरा पूजन कर पैरी नदी मोहरा पुल के नीचे खाना बना रहे थे. कि उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू एवं ललित बारले स्कूटी से पन्टोरा गरियाबंद की ओर कुछ सामान लाने गये थे. मोहेरा पुल के आगे गरियाबंद रोड मे आरोपी ओमप्रकाश कश्यप, सोनू सतनामी के स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा. पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाईल निकाल लिया व पैसा लेकर आने पर मोबाईल वापस करना बताकर मोहेरा पुल के पास खाना बना रहा था. उसके 15-20 मिनट बाद आरोपी ओमप्रकाश अपने कुछ साथियो को लेकर मोहेरा पुल के पास आये और मोबाईल वापस करो कहकर उनके साथी सोनू सतनामी को अश्लील गाली गलौज कर डंडा से मारपीट करने लगे. जिसे देखकर मृतक ललित कुमार बारले बीचबचाव करने आया तो उसे भी गाली गलौज कर डंडा से उसके पेट को जोर से मारा जिससे उसके पेट का अतडी फट गया था. ईलाज दौरान बालाजी अस्पताल रायपुर मे मौत हो गया.
इस मामले मे पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा फरार आरोपी के तत्काल पतासाजी करने निर्देश दिया गया था. जिस पर थाना प्रभारी द्वारा फरार आरोपी के पतासाजी के लिए टीम रवाना किया गया. आरोपी ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा को केशकाल से लेकर थानें में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य 3 आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी को पहले ही गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है

