-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- खिरगीटोला से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ

 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के तत्वधान में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से जारी है जिसका रविवार को ग्राम ख़िरगीटोला में गांव की ईष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में शुभारंभ हुआ नेताओं ने यात्रा दल को उत्साहित करते हुए स्वयं गांव भ्रमण कर घर घर हाथ जोड़ते हुए राज्य के कांग्रेस सरकार की उपलब्धि एवं केंद्र सरकार की असफलताओं को पाम्पलेट के माध्यम से लोगों को बताये। आज यह हांथ जोड़ो अभियान डांगीमांचा, विश्रामपुर, तुमराबहार, कसवाही, तुमाबुजुर्ग को भ्रमण करते हुए ग्राम भटगांव में समाप्त हुआ. ग्रामीण भूपेश सरकार के कार्यों से खुश नजर आए.



  इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, जोन प्रभारी गौरी शंकर पांडे, वरिष्ठ नेता योगेश बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, ब्लॉक महामंत्री युवराज शर्मा, मोहित देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष केशव साहू, अर्जुन साहू, जनपद सदस्य सुरेश मरकाम, अनुपमा साहू, गेंदलाल साहू, सुशांत कांत पिल्लेवार, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, सुरेंद्र पांडये, गीतराम सिन्हा, युवा नेता तोगु गुरूपंच, पारसमणि साहू, जय श्रीवास्तव, गजेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।