फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग व आयुष विभाग के तत्वधान में पांच दिवसीय योग का प्रशिक्षण फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री रू द्धेश्वर घाट में दिया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन जु ड़कर योग का लाभ ले रहे हैं आयुष विभाग से ट्रेनर रेवती ध्रुव वा मगर मैडम योगा प्रशिक्षण दे रही है फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के संचालक रिटायर्ड आर्मी एलके साहू जो युवाओं को आर्मी नेवी एयर फोर्स का ट्रेनिंग विगत 4 वर्षों से देते आ रहा है जिसके एकेडमी के सभी बच्चे जुड़कर योगा का प्रशिक्षण ले रहे हैं और बाकी जो युवा है उनसे भी अपिल किया है कि वह योग में जु ड़कर पांच दिवसीय योग का लाभ लें फ्रीडम फिजिकल ट्रेनर वेद प्रकाश सिन्हा सभी प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी बच्चे योग का लाभ ले रहे हैं



