DHAMTARI:- मृत्यु उपरांत परिजनों ने समाजसेवी का किया नेत्रदान - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

DHAMTARI:- मृत्यु उपरांत परिजनों ने समाजसेवी का किया नेत्रदान

 नगर पंचायत आमदी के समाजसेवी 72 वर्षीय बिशेशर साहू की मृत्यु 22 फरवरी को सुबह सवा आठ बजे हुई। इसकी जानकारी आंख इकाई धमतरी को दूरभाष पर दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मंडल के मार्गदर्शन में सभी परिवार की इच्छानुरूप राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभागीय अमला द्वारा उनके निवास स्थान को जाने की प्रक्रिया समयावधि में पूर्ण की गई।



Pages