एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी, ग्रामीण में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झिरिया, रीवांगहन में कार्यकर्ता और जंवरगांव, पोटियाडीह तथा देवरी में सहायिका के पद रिक्त हैं। आवेदन पत्र मंगाए की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत, ग्राम को दी जा चुकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।