-->

DNA UPDATE

LOCK UP SEASON 2 :- कंगना रनौत के शो लॉकअप सीजन 2 में नजर आएंगे बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट, पढ़िए पूरी खबर।

कंगना रनोट अपने अत्याचारी खेल में फिर वापसी करने वाली हैं। उनका विवादित रियलिटी शो लॉक अप का सीजन 2 अगले महीने से शुरू होने वाला है। इससे पहले कंगना की जेल में कौन-कौन से कैदी होंगे इसकी चर्चा तेज हो गई है। बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स पर भी मेकर्स की नजर है और रिपोर्ट्स के अनुसार अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को पहले ही इस शो का ऑफर मिल चुका है। अब एक और नाम सामने आ रहा जो क्वीन कंगना के जुल्म सहने के लिए तैयार हो रहा है।


लॉक अप सीजन 2 में कौन आएगा नजर?
शिव ठाकरे भले ही बिग बॉस 16 ना जीत पाएं हो, लेकिन उन्हें लोगों का प्यार और झोली भर-भरकर काम मिल रहा है। बीबी 16 हाऊस में रहते हुए ही शिव को 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिल चुका था, अब उनके पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, वो है कंगना रनोट का 'लॉक अप सीजन 2' बिग बॉस की खबरें देने वाली वेबसाइट का दावा है कि शिव ठाकरे को लॉक अप के दूसरे सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।


अत्याचारी खेल में शामिल होंगे शिव ठाकरे!
अर्चना, सौंदर्या के बाद अगर शिव इस शो में नजर आते हैं, तो ये काफी धमाल शो बनने वाला है। पिछली बार की तरह इस बार लॉक अप सिर्फ ओटीटी पर नहीं आएगा बल्कि इसे टीवी पर टेलीकास्ट करने की तैयारी की जा रही है। फैंस इस न्यूज से काफी एक्साइटेड हैं, वो फिर से अपने शिव भाऊ को रोज स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। ऐसे में शिव,अर्चना और सौंदर्या के बीच शो में दोस्ती होती है या फिर तकरार चालू रहती है, ये देखने वाली बात होगी।