-->

DNA UPDATE

Chhattisgarh News:- दुर्गा विसर्जन के दौरान डिप्टी मैनेजर की नदी में डूबने से हुई मौत

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव के हसदेव घाट में दुर्गा विसर्जन के दौरान प्रकाश इंडस्ट्रीज के डिप्टी मैनेजर संजय बोन्द्रे की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। दुर्गा विसर्जन के दौरान चार लोग हसदेव नदी में बह गए थे। किसी तरह तीन लोगों को बचाया गया, लेकिन पीआईएल के डिप्टी मैनेजर की मौत हो गई। जब यह घटना हुई तो घाट पर पुलिस तैनात नहीं थी।  उसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और बचाव दल को मौके पर तैनात किया गया। लोगों का कहना है कि हसदेव घाट पर दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस या बचाव दल तैनात होते तो घटना नहीं होती।

बिरगहनी के हसदेव घाट में बुधवार को दुर्गा विसर्जन हो रहा था, लेकिन पुलिस मौजूद नहीं थी और ना ही सुरक्षा दल तैनात था। इस बीच दुर्गा विसर्जन के वक्त पीआईएल के डिप्टी मैनेजर की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद तमाम सवाल उठने लगे हैं। बाद में, जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई, उसके बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया। घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई.