-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-शिवाजी महाराज की जयंती पर जिलाअध्यक्ष ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

 

धमतरी-: शिवाजी महाराज की जयंती पर जिलाअध्यक्ष विजय मोटवानी  ने भारतीय इतिहास में दिए गए उनके गौरवशाली योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धानवत हुए हैं तथा क्षेत्रवासियों एवं समाज जनों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की है। जयंती पर श्री मोटवानी ने कहा है की भारत माता के प्रति अप्रतिम वीरता ,अदम्य साहस, व महान त्याग का जीता जागता अविस्मरणीय गाथा है महाराज शिवाजी का जीवन शिवाजी महाराज के हिंद स्वराज को समृद्धि व सशक्त बनाने के लिए दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया।