DHAMTARI CRIME NEWS:- सरपंच की दबंगई ने ली युवक की जान, जानिए पूरा मामला - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 18 मार्च 2023

DHAMTARI CRIME NEWS:- सरपंच की दबंगई ने ली युवक की जान, जानिए पूरा मामला

 धमतरी. जिले में सरपंच की दबंगई ने एक युवक की जान ले ली. सरपंच ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 धमतरी जिले में सरपंच पर हत्या का आरोप लगा है. मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के सरसोपुरी गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात युवक खिलेश्वर यादव गांव में घूम रहा था. इस दौरान गांव का सरपंच रिंकू सेन कुछ लोगों को लेकर आ धमका और युवक पर गांव के पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाते हुए उससे विवाद करने लगा.


युवक के आग लगाने की बात से इंकार करने के बाद सरपंच ने उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसे देखने के बाद सरपंच के साथ मौजूद लोगों ने भी युवक को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सरपंच और उसके साथियों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद गांव में हल्ला मच गया.


परिजनों ने इसकी शिकायत अर्जुनी थाने में की. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सरपंच रिंकू सेन सहित 10 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

                      मृतक

      

                           

Pages