-->

DNA UPDATE

DHAMTARI - नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार आरोपी गिरफ्तार, दुगली थाना का मामला

 


धमतरी के दुगली थाना पुलिस ने एक युवक को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार था जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. और आगे की कार्यवाही की जा रही है



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना दुगली क्षेत्रांतर्गत नाबालिक लड़की को आरोपी जसंवत कावड़े उम्र 26 वर्ष,निवासी खैरभरी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा जिससे नाबालिक लड़की 08 माह की गर्भवती हो गई थी. नाबालिग लड़की द्वारा शादी करने के लिए बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार किया. जिसके बाद नाबालिक के पिता ने थाना दुगली में लिखित शिकायत किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा लगाकर मामला दर्ज किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुगली द्वारा आरोपी का पतासाजी की जा रही थी. थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी जसंवत कावड़े अपने घर ग्राम खैरभर्री आया है. सूचना मिलने पर थाना दुगली पूलिस स्टॉफ द्वारा आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया. 


फिलहाल आरोपी जसवंत कावड़े पिता रामदयाल उम्र 26 वर्ष निवासी खैरभरी  को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.