धमतरी नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा का आज अधारी नवागांव वार्ड में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उमंग चौक पर आयोजित इस जनचौपाल में बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं सीधे महापौर के समक्ष रखीं। इस संवाद कार्यक्रम में हर गली-मोहल्ले से आए नागरिकों ने अपने सुझाव और कठिनाइयाँ खुलकर साझा कीं।
वार्ड की प्रमुख मांगों में उमंग चौक का पुनर्निर्माण प्रमुख रहा — जिसमें चौक को ऊँचा करना, पेवर ब्लॉक बिछाना, स्टील रेलिंग एवं स्थायी शेड का निर्माण शामिल है, जिससे यह स्थान सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुरक्षित एवं उपयोगी बन सके। महापौर श्री रोहरा ने इन सभी मांगों पर सहमति जताते हुए कहा —
🗣️ “आपकी समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन जो-जो मांगें आपके पार्षद ने लिखित में दी हैं, उन्हें हम एक-एक करके पूरा करेंगे।”
इसके अलावा गंगा तालाब के सौंदर्यीकरण व संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय नागरिक समिति को सौंपने की भी सहमति बनी — ताकि जनभागीदारी से तालाब का संरक्षण और बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
श्री रोहरा ने हरीराम साहू के निवास क्षेत्र और शीतला मंदिर के पास की जर्जर नालियों का निरीक्षण कर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा —
🛠️ “अब निस्तार योजना को सलीके से लागू किया जाएगा। बगैर बहाव वाली और आधे-अधूरे कार्य अब नहीं होंगे। हर निर्माण कार्य में गुणवत्ता पहली शर्त होगी।”
वार्डवासियों ने शीतला पारा स्कूल के मैदान की बाउंड्री वॉल और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग रखी, जिस पर महापौर ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही, मुक्तिधाम को सुसज्जित करने की मांग पर भावुक प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा —
🕉️ “श्मशान भूमि सनातन धर्म में सबसे पवित्र स्थल होता है। यह सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, भावनाओं का स्थान है। इसका पुनर्निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा और यह पूरे वार्ड के लिए श्रद्धा का स्थल बनेगा।”
इस संवाद कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती तल्लीपुरी गोस्वामी की पहल सराहनीय रही। साथ में प्रमुख नागरिकों में कोमल सभाकर, मंगलु राम साहू, चिंटू बघेल, मनीष साहू, अविनाश साहू, लोमश, लुमेश, निलेश साहू, रमन साहू, करण, भूपेंद्र, अंकित, रामचरण साहू, किरण साहू, बुलट भाई समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने महापौर के खुले संवाद और सकारात्मक रुख की सराहना की।