बुलडोजर भाऊ’ बनकर सीधे हो रहे हैं जनता से मुखातिबजनता को बताया गुरु, सेवा को बताया नारायण सेवा धमतरी।
नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा जनसेवा की अनोखी शैली को अपनाकर लोगों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं। वे न सिर्फ जनप्रतिनिधि की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि अपने हर कदम से यह प्रमाणित कर रहे हैं कि जनता के प्रति समर्पण ही उनका धर्म है। ‘बुलडोजर भाऊ’ के नाम से चर्चित हो चुके रामू रोहरा की कार्यशैली ने शहरवासियों का दिल जीत लिया है।
जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान निकालने की मंशा के चलते वे प्रतिदिन सुबह-सुबह क्षेत्र में भ्रमण कर ज़रूरतमंदों के बीच पहुँचते हैं। ऐसा ही एक दृश्य आज स्टेशनपारा के अटल आवास परिसर में देखने को मिला, जहाँ वे स्वयं बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे और हाल ही में वहां शिफ्ट हुए निवासियों से उनकी मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की।
जब अधिकांश लोग नींद में थे, उस समय महापौर जी मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याएं समझने में जुटे हुए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि निवासियों को और क्या-क्या राहत दी जा सकती है। यह देख वहां के रहवासी काफी राहत महसूस कर रहे थे।
महापौर श्री रोहरा ने उपस्थित नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधि के नाते वे पूर्ण निष्ठा व समर्पण से उनके साथ खड़े रहेंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक अनौपचारिक चर्चा में महापौर ने कहा,
“जनता जनार्दन ही हमारे सबसे बड़े गुरु हैं। उनकी सेवा करना मेरे लिए नारायण सेवा के समान है। गुरु पूर्णिमा का यही सच्चा अर्थ है – अपने गुरु के प्रति समर्पण और सेवा। मैं इस भावना के साथ हर दिन जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा।”
महापौर रामू रोहरा की यह जनोन्मुख कार्यशैली न केवल उन्हें एक कुशल जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर रही है, बल्कि जनता के बीच उनकी छवि एक सेवाभावी नेता की बनती जा रही है – जो वास्तव में जनता का है, जनता के लिए है और जनता के बीच है।