मॉक पार्लियामेंट में निभाई नेता प्रतिपक्ष की भूमिका, भाजयुमो ने इमरजेंसी 1975 पर आयोजित की सांसद_
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा इमरजेंसी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश स्तरीय मॉक पार्लियामेंट का आयोजन रायपुर में किया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, प्रदेश महामंत्री रामु रोहरा, भाजयुमो प्रभारी श्री आलोक डांगस सहित अन्य विधायक, आयोग निगम के अध्यक्ष मौजूद रहे।
इस युवा सांसद में धमतरी में भी युवा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए थे जिसमें एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री शुभम जायसवाल को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर मिला। कई वर्षों से इमरजेंसी के विरोध में बोलने वाले शुभम को इस बार इमरजेंसी के पक्ष में बोलने की जिम्मेदारी थी, जिसे वो पूरी ईमानदारी से निभाते हुए युवा सांसद में इमरजेंसी पर प्रभावशाली पक्ष रखा।
सदन उस समय हंसी से गूंज उठा जब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में शुभम ने प्रधानमंत्री मोदी जी को जा कर गले लगा लिया, जिसका जिक्र मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने समापन भाषण में करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ये अंदाज बड़ा ही अनोखा लगा, इन्होंने तो माहौल ही बना दिया।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका इतना कठिन रही होगी ये हम समझ सकते है, क्योंकि दिल में कुछ और जुबान में कुछ ये कठिन कार्य है, आज शुभम जायसवाल को देख के लगा भविष्य में ये नेता के साथ अच्छे अभिनेता भी हो सकते है।
प्रथम स्थान पर 2 लोगों को पुरस्कार मिला, जिसमें रक्षा मंत्री की भूमिका पर रहे वेदांश मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष को भूमिका में शुभम जायसवाल। बता दे कि प्रथम इनाम 51000 रु रखा गया था।