शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की दिल दहल गई. दो कार के आपस के टक्कर में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत मौके पर हो गई है.घटना नेशनल हाईवे पर बालोद जिले में आने वाले पुरूर थाने के जगतरा मंदिर के पास हुआ है. जहां शुक्रवार की शाम 2 कार में आमने सामने टक्कर हो गई. घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 1 मासूम बच्चे सहित दो की मौत हो गई और 5 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया. मृतक बच्चा लखनपुरी के कुरैशी परिवार का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार धमतरी की ओर से एक कार में परिवार लखनपुरी जा रहा था वही दूसरे कार में जगदलपुर की ओर से परिवार धमतरी की ओर आ रहा था. कार क्रमांक सीजी 19 बीडी 4011 और सीजी 04 केवी 8622 दोनों डिजायर कार की जगतरा के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया जिसे मुश्किल से निकाला गया. लेकिन उसकी मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर अस्पताल भेजा गया. वहीं लखनपुरी जा रही कार में 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बाकी 5 से ज्यादा घायल हो गए सभी को इलाज के लिए तत्काल धमतरी जिला अस्पताल गया. जहां पर 2 लोग भर्ती हैं. बाकी लोगों को रेफर कर दिया गया. मृतक बच्चे का नाम हैदर अली 4 साल लखनपुरी बताया जा रहा है.