-->

DNA UPDATE

छात्रा से दिनदहाड़े लूट..... नगद,मोबाइल,सहित दस्तावेज ले भागे लुटेरे.... पुलिस जांच में जुटी....


डीएनए न्यूज़/धमतरी में गांव से पीजी कॉलेज पढ़ाई के लिए आ रही एमएससी की छात्रा लूट की शिकार हो गई।सोमवार को सुबह 11 बजे के आस पास अपनी साइकिल से बीसीएस पीजी कॉलेज पढ़ने के लिए आ रही थी तभी लोहरसी ओवर ब्रिज ट्रेनिंग के पास पीछे से बाइक में आ रहे दो युवक साइकिल के सामने आए और साइकिल के सामने करियल में रखी छात्रा की बैग को लूटकर फरार हो गए। 


छात्रा वत्सला साहू ने बताया कि वह ग्राम खपरी की रहने वाली है।नानी के घर खरतूली में रहकर पढ़ाई करती है।सोमवार को वह कॉलेज आ रही थी तभी यह लूट की घटना हो गई. बैग में 2500 नगद,डॉक्यूमेंट अंक सूची, मोबाइल आदि था।घटना के बाद छात्रा पीछे-पीछे साइकिल से लुटेरे का पीछा करती रही लेकिन वह फरार हो गए।तब रास्ते में रखकर एक महिला को यह बात बताई जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी गई। तत्काल पुलिस भी हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।पास में ही एक घर में सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाला गया.जिसमें बाइक सवार दो लुटेरे स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं।यह लुटेरे धमतरी की ओर फरार हुए। बहरहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दीहै।