50 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार से खुलेंगे CINEMA HALL, अगर मुंबई में भी थिएटर खुले तो 15 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार की बैलबॉटम। - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 25 जुलाई 2021

50 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार से खुलेंगे CINEMA HALL, अगर मुंबई में भी थिएटर खुले तो 15 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार की बैलबॉटम।



मुंबई-एक लंबे इंतजार के बाद थिएटर संचालकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब धीरे-धीरे कई राज्यों के सिनेमाघरों को दोबारा खोला जा रहा है। दिल्ली के संस्थापकों ने सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी थिएटर्स खोलने का फैसला किया है जिसके बाद अब हर किसी को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों से ताले हटने का इंतजार है। महाराष्ट्र हिंदी सिनेमा का हब है और अगर यहां थिएटर खुले तो अक्षय कुमार की फिल्म बैलबॉटम भी 15 अगस्त को रिलीज की जा सकती है 
महाराष्ट्र के जाने-माने ऐग्जीबिटर अक्षय राठी ने कहा, हम 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर दोबारा शुरू करने वाली दिल्ली सरकार का स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि महाराष्ट्र जो कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का होम स्टेट माना जाता है को भी अब इसे फॉलो करते हुए थिएट्रिकल ऐग्जीबिशन सेक्टर शुरू कर देना चाहिए। इन ऐग्जीबिटर को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है ऐसे में सिनेमाघर शुरू होने से उन्हें रोजी-रोटी मिल सकेगी।
बता दें कि बैलबॉटम फिल्म को 27 जुलाई को रिलीज किया जाना था, हालांकि थिएटरों में ताले पड़ने से इसे दोबारा आगे बढ़ाया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म भारत के कुछ जासूसों की कहानी होने वाली है।

Pages