धमतरी डेस्क/धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा हादसा सामने आया है।जिसमे मणिकंचन केंद्र में भीषण आग लग गई है।भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई है।मणि कंचन केंद्र से कई फीट ऊपर तक धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। वही आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है मणि कंचन केंद्र में रोज की तरह काम करने स्वच्छता दीदी पहुंचती है। जाने के बाद यह घटना सामने आई है। फिलहाल इस मामले में आग बुझाने में टीम जुटी हुई है। आपको बता दें कि मणि कंचन केंद्र में स्वच्छता दीदी के द्वारा गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग किया जाता है।आशंका जताई जा रही है कि आग सुखे कचरे में आग लगने से आग भीष्म रूप ले लिया है हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज किस कारण से लगी हुई है।
*ब्रेकिंग-मणिकंचन के केंद्र में लगी भीषण आग.... कई फीट ऊंचाई तक धुंआ ही धुंआ.....*
धमतरी डेस्क/धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा हादसा सामने आया है।जिसमे मणिकंचन केंद्र में भीषण आग लग गई है।भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई है।मणि कंचन केंद्र से कई फीट ऊपर तक धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। वही आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है मणि कंचन केंद्र में रोज की तरह काम करने स्वच्छता दीदी पहुंचती है। जाने के बाद यह घटना सामने आई है। फिलहाल इस मामले में आग बुझाने में टीम जुटी हुई है। आपको बता दें कि मणि कंचन केंद्र में स्वच्छता दीदी के द्वारा गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग किया जाता है।आशंका जताई जा रही है कि आग सुखे कचरे में आग लगने से आग भीष्म रूप ले लिया है हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज किस कारण से लगी हुई है।


