-->

DNA UPDATE

CBSE Class 10 Result:: जल्द ही जारी होगा 10वीं CBSE का रिजल्ट, जानिए छात्र कैसे कर पाएंगे डाउनलोड।

CBSE Class 10 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि 10वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार हो चुका है। सभी स्कूलों ने बोर्ड के कहे अनुसार छात्रों का रिजल्ट अपलोड कर दिया है। अब बोर्ड जल्द ही इस रिजल्ट को अंतिम रूप देकर जारी कर देगा। बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी और छात्रों का रिजल्ट बनाने के लिए दूसरा तरीका निकाला था। सीबीएसई बोर्ड 20 जुलाई को 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस साल 12वीं की बजाय 10वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जा रहा है।

किस आधार पर बन रहा है रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों से 8 सदस्यों की एक कमेटी बनाने को कहा था, जो रिजल्ट को अंतिम रूप देगी। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल और 7 अन्य शिक्षक शामिल होंगे, जो अलग-अलग विषयों से होंगे। इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री-बोर्ड और मासिक परीक्षा के नंबरों के आधार पर ही 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।