आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा गया, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर में व्यक्त समस्यायों से नगर निगम को अवगत कराया गया, जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि शहर में बहुत से समस्या हैं लेकिन नगर निगम कुछ भी कार्यवाही नहीं कर रही है इसलिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और 7 दिन के भीतर मांगो को पूरा करने कि बात रखी गई, अगर 7 दिनों में कुछ भी मांग पूरा नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी और इसके जिम्मेदार नगर निगम होंगे।
नगर मंत्री सुभाष यादव ने बताया कि आज हमने 5 विषय पर ज्ञापन सौंपा हैं जो कि शहर से जुड़ी हुए है और कुछ इस प्रकार हैं
1.सिटी बस शहर में चालू होना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को परेशानी न हो ।
2.गोल बाज़ार मे शौचालय की सुविधा हो, शहर में गोल बाजार ऐसा स्थान है जहां बहुत से बहने कार्य करती हैं लेकिन वह उनके लिए उचित व्यवस्था नहीं है. तो वहां शौचालय की व्यवस्था हो.
3.जगह जगह जल भराव है सड़को पर पानी जमा हो जा रहा है जो की दुर्घटना का कारण बनता है इसलिए गढ़ो पर मरम्मत हो।
4.नगर कि जर्जर सड़को कि मरम्मत की जाए ताकि दुर्घटना का कोई शिकार न हो।
5.बंद पड़े सिग्नलों को चालू करना नगर के सिंगनले बंद हैं जो कि दुर्घटना को दावत दे रहे हैं इसलिए सिग्नल चालू हो।
अतः माननीय महापौर महोदय से निवेदन है कि 7 दिनों के भीतर हमारी मांगे पूरी हो अन्यथा हम उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेंगे और इसके जिम्मेदार नगर निगम होंगे।
इस अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख रूपाली सोनी, वन्दना कोसारिया, ज्योति सोनी,वैशाली , सूरज साहू, गजेन्द्र,सूरज साहू, राजा शर्मा,वीना साहू, सोनल सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।