दिल्ली-देश की राजधानी दिल्ली के सड़क पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है और इस अंधाधुंध फायरिंग में 2 राहगीरों को गोली लग गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. मामला बाड़ा हिंदूराव इलाके का है यह काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में से एक है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि यह पूरा मामला दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में बीच सड़क का है. जहां, कुछ बदमाशों ने सड़क पर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 2 राहगीरों को गोली लगने से उनकी मौत हो गई है. वहां मौजुद लोगों ने बताया कि 4 से 5 बदमाश प्लानिंग के तहत एक शख्स पर हमला करने आए थे.
बदमाश किसी और निशाना बनाने आए थे उस पर हमला किया, लेकिन गोली सड़क पर चलते दो आम लोगों को लग गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. चश्मदीदों का कहना है कि बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग किया है।
