धमतरी-जिला स्तर पर वृहद पैमाने में वृक्षारोपण किए जाने हेतु "वृहद वृक्षारोपण योजना 2021" के अंतर्गत प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास गट्टासिल्ली में वृक्षारोपण किया गया। छात्रावास परिसर में काजू, नींबू, गुलमोहर, सतावर, अनार, पपीता के साथ-साथ विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली सरपंच, पंच व पालकगण उपस्थित रहे। सरपंच श्रीमती अमिला समरथ ने कहा कि हमारे पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखना हम सब की नैतिक दायित्व है। पौधे लगाकर उनका नियमित रूप से देखभाल करना चाहिए ; जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित बना रहे। ग्राम पंच रामकुमार सामरथ ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान बालक छात्रावास अधीक्षक मोहित सोनकर, चितेश साहू, जीवन नेताम, अघन सिंह नेताम गुलशन मंडावी एवं अन्य पालकगण उपस्थित रहे।
मंगलवार, 27 जुलाई 2021

Home
NEWS
DHAMTARI-बालक छात्रावास गट्टासिल्ली में किया गया पौधरोपण ,लगाये गए काजू, नींबू, गुलमोहर, सतावर, अनार, पपीता के पौधे...