-->

DNA UPDATE

DHAMTARI CRIME-रुपयों को चौगुना करने वाला यादव बाबा और उसका साथी गिरफ्तार,इस तरीके से करता था लोगों से ठगी पढ़िए पूरी खबर

धमतरी:::धमतरी पुलिस ने तथाकथित यादव बाबा को गिरफ्तार कर लिया है जिसपर आरोप है कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरतुली में हुए धोखाधड़ी का मुख्य मास्टरमाइंड है यादव बाबा रुपयों को चौगुना करने का झांसा देकर प्रार्थी से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी तथाकथित यादव नामक बाबा और उसके साथी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 2 लाख 40 हजार रुपए और काले रंग के कपड़े के टुकड़े, कटर, बीटाडीन घोल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है पूरे मामले में थाना अर्जुनी पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही है

पुलिस ने बताया कि थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी प्रार्थी तरुण साहू ने 27 जुलाई को लिखित आवेदन देकर थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जिला बालोद के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा के द्वारा अपने साथी संतराम जोशी व यादव नामक बाबा के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक रकम को चौगुना करने का लालच देकर उसे डेमो दिखाये और दिनांक 24 जुलाई को तीनों मिलकर उसके घर खरतुली में रुपए चौगुनी करने का लालच देकर 10 लाख रुपए को काले रंग के कपड़े में बांधकर उसे झांसा देकर भाग गए। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष विश्वकर्मा, संतराम जोशी तथा यादव नामक बाबा के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की विवेचना के दौरान आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के ठिकाने पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तथाकथित यादव नामक बाबा के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए यादव नामक बाबा के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी कर प्राप्त रकम को आपस में बंटवारा करने एक राय होकर रकम चौगुनी करने का झांसा दिए,लेकिन यादव बाबा पूरे रुपए लेकर भाग गया और मोबाइल बंद कर दिया । मामले में दोनों आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। साथ ही मुख्य आरोपी तथाकथित यादव नामक बाबा फरार होने से पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी पुलिस ने बताया कि जिला कवर्धा अंतर्गत चौकी बाजार चारभाठा में पिछले वर्ष दिसंबर 2020 में इसी प्रकार की घटना कारित करते हुए रुपए पैसों को चौगुना करने का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके संबंध में संपूर्ण दस्तावेज संकलित कर थाना अर्जुनी के मामले से मिलान किया गया। कवर्धा के मामले में गिरफ्तार आरोपी मनीष वर्मा का हुलिया तथाकथित यादव बाबा से मिलान हुआ, जिसके बाद काफी मशक्कत करते हुए आरोपी कवर्धा में मिलने पर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि नवरंगपुर उड़ीसा से हाथ की सफाई से रुपयों को चौगुना करने का लालच देने का प्रशिक्षण लिया। फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उनके परिचितों का विश्वास जीतकर डेमो दिखाते हुए रुपए 4 गुना करने का लालच व झांसा देते हुए बातों में उलझाकर रुपए लेकर फरार हो जाना तथा ग्राम खरतुली में भी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के साथ मिलकर रुपए को चौगुना करने का लालच देकर 10 लाख रुपए काले कपड़े में लपेटकर झांसा देते हुए बातों में उलझाया तथा दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर भाग गया एवं अपने साथी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों में घूमते रहा। इस दौरान उन्ही रुपयों से हटकेशर में भूमि क्रय करने का सौदा 6.90 लाख रुपए में कर बयाना 4.47 लाख रुपए देना व अन्य पैसे जुआ, शराब और खाने-पीने में खर्च होना बताया। मुख्य आरोपी के कब्जे में रखे मटमैला रंग के थैला से एक नग कटर, काले रंग के कपड़े के टुकड़े, प्लास्टिक बोतल में भरी बीटाडीन घोल व नकदी रकम 1.80 लाख रुपए बरामद किया गया। साथ ही सौदा की गई भूमि के दस्तावेज को बरामद कर विधि अनुरूप कार्यवाही करते हुए घटना में प्रयुक्त नीले रंग की होंडा हॉर्नेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एएफ 5945 को भी विधिवत जप्त किया गया है। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है