धमतरी::इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के जिला संगठक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मगरलोड ब्लाक अवध राम साहू के द्वारा सद्भावना दिवस के मौके पर शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल के शिक्षक छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गयाl जिसमें संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भारत वासियों के भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य कर प्रतिज्ञा किया गया कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुझंऊंगाl शिक्षक श्रीमती इंद्रावती, छबीला, उषा निर्मलकर, लोकेश्वरी, किरण, विद्या, रोमन, नीलू ,देवनारायण, भुनेश्वर साहू, चंद्रशेखर, अमित कुमार ,प्रीतम समन्वयक एचडी साहू एवं छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया...