*धमतरी* -: हरेली के पारंपरिक पर्व पर अपने को जोड़ते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक से सदर बाजार की ओर गेढी चालन का आयोजन किया गया जो लोगों के लिए कौतूहल के साथ ही आकर्षण का केंद्र रहा उक्त अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन कुर्मी, ठेठरी तथा अन्य का वितरण भी करते लुप्तप्राय उक्त व्यजंनो की याद ताजा कर दी। उक्त अवसर पर विजय मोटवानी ने बताया कि आधुनिकता की चकाचौंध के चलते आज हम सब अपनी परंपरा अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता से हटते जा रहे हैं ऐसे में युवा मोर्चा हमारी मिट्टी का प्रथम त्योहार हरेली के सार्थकता को सिद्ध करने के लिए अपने को जोड़ते हुए गेडी चालन की विधा सहित इस पर्व से जुड़े हुए अनेक कार्यों को आम जनमानस के बीच कार्य रूप में परिणित करते हुए यह बताने का प्रयास किया है कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ,कि हम सब मिलकर अपने पारंपरिक त्यौहार से जोड़ते हुए आगामी पीढ़ी को इससे अवगत करा कर अपने धर्म अपने समाज अपने क्षेत्र व अपनी जन्म भूमि के प्रति नैतिक धर्म का पालन करें पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे कर गेड़ी चलाने में भी अपनी सहभागिता प्रदान की और कार्यक्रम के महत्व को बताया
उक्त पंरमपरिक पर्व के अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश रामू रोहरा प्रीतेश गांधी राजेंद्र शर्मा प्रकाश शर्मा चेतन हिंदूजा विजय साहू शिवदत्त उपाध्याय निलेश लूनिया अखिलेश सोनकर हेमंत बंजारे योगेश गांधी अविनाश दुबे देवेश अग्रवाल अभिषेक शर्मा कोमल सर्वा गोविंदा ढिल्लो नितिन प्रजापति दिलीप पटेल विनय जैन सूरज शर्मा भागवत साहू दौलत वाधवानी गोपाल साहू चिराग अमित सुभाष चंद्राकर ननकु महाराज जितेंद्र पटेल प्रिंस जैन हर्ष अग्रवाल शिवम साकेत धनंजय पर अपनी सहभागिता प्रदान की।
