-->

DNA UPDATE

Electronic Media संघ ने किया पौधारोपण ,बतौर मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू हुई शामिल।

धमतरी: ग्राम पंचायत बंजारी एवं जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम ग्राम बंजारी में किया गया। माध्यमिक शाला परिसर में विधायक रंजना साहू  सहित आंनद पवार,रीतूराज पवार,प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित गणमान्य नागरिकों ने फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू शामिल हुई।वही अध्यक्षता कांग्रेस नेता आनंद पवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में रीतूराज पवार, सब इंस्पेक्टर शत्रुघन पांडे,संत रविकर साहेब,सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश चंद्राकर,दैनिक भास्कर के ब्यूरों अतुल दुबे और उमेश वशिष्ठ ब्यूरों दैनिक हरिभूमि,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा,गोपाल साहू जनपद सदस्य,भाजपा नेत्री सरिता यादव बतौर अतिथि शामिल हुए। 


1627823550057381-1
1627823558164046-0

इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में ऑक्सीजन की कमी के चलते कईयों ने अपनों को खोया है ऐसे में पर्यावरण को संरक्षित और समृद्ध करने के लिए हमें बेहद स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि जब तक आपके अंदर कोई भावना जागृत नहीं होती तब तक हम कुछ नहीं कर सकते। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और ग्राम पंचायत बंजारी के लोगों ने एक अच्छी शुरुआत की है।वही कांग्रेस नेता आनंद पवार ने कहा कि धरती पर स्वर्ग वही है जहां हरे भरे वृक्ष हैं यह बात को सार्थक मीडिया के साथियों और ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।कोरोना काल मे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत महसूस की गई और आक्सीजन का स्रोत पेड़ ही है लेकिन आधुनिकता के दौर में लोग अपने सुख सुविधाओं के लिए पेड़ को काट रहे है ऐसे में हमारा फर्ज होना चाहिए कि इन पेड़ों को बचाएं,उन्हें मित्र बनाएं ताकि पेड़ बच सके। समाजसेवी रीतूराज पवार ने कहा कि मीडिया के सहयोग से वृहद पौधारोपण का यह अभियान समाज के लिए मिसाल है इससे लोगो को प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि हरियाली बची रहे और प्रकृति का संरक्षण हो सके। हरिभूमि के ब्यूरो चीफ उमेश वशिष्ट ने बधाई देते हुए कहा कि पौधा लगाना एक सामाजिक कार्य है और ग्रामीणों के प्रयास इस सामाजिक कार्य में उन्हें भी सहभागिता का अवसर मिला है इस तरह के अभियान में लोगों को बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए।अतिथि वक्ताओं ने पर्यावरण को समृद्ध करने अपने अनुभव साझा किए वही मीडिया संघ द्वारा अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष पुनाराम सिन्हा,सरपंच चंद्रप्रकाश सिन्हा,साहू समाज अध्यक्ष अलखराम साहू सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के रंजीत छाबड़ा,तल्लीनपुरी गोस्वामी,राजू दीवान,रामेश्वर मरकाम,माधवेंद्र हिरवानी,सूरज साहू,भोजराज साहू,अंकुर तिवारी,विजय साहू,अभिषेक मिश्रा,राज गायकवाड़,जितेंद्र साहू,लोमेश साहू,आर्यन सोनकर,दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
1627823542846591-2