INDIA CORONA UPDATE-भारत मे एक दिन में मिले 35 हजार से अधिक मामले, केरल से मिले अधिक मरीज। - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 18 अगस्त 2021

INDIA CORONA UPDATE-भारत मे एक दिन में मिले 35 हजार से अधिक मामले, केरल से मिले अधिक मरीज।

नई दिल्ली::  देश मे अब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है,  मंगलवार को पांच महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए थे.देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 440 लोगों की मौत हो गई. वहीं 37,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,67,415 है. वहीं कुल मृतकों की संख्या की 4,32,519 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,14,85,923 हो गई है.
देश में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,166 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 437 लोगों की मौत हुई थी. 36 हजार 830 लोग स्वस्थ हुए थे.
केरल में अधिक मामले-
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना के 21,613 नए मामले की पहचान की गई. राज्य में अब तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 127 लोगों की मौत हुई.

Pages