NEWS-अफगानिस्तान से 120 भारतीयों को लेकर उड़ा वायुसेना का विमान। - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

NEWS-अफगानिस्तान से 120 भारतीयों को लेकर उड़ा वायुसेना का विमान।

दिल्ली-अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से वहाँ के लोग बहुत बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं हर  कोई अफगानिस्तान को छोड़कर अपने देश वापस लौटना चाहता है। तालिबान के दावों और आश्वासन के बावजूद लोगों में खौफ है और इसी कारण वे देश छोड़ना चाहते हैं.अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे बाद यहां भारी अफरातफरी का माहौल है. लोग देश छोड़ने की पुरजोर कोशिशों में हैं और हवाई अड्डे पर बेतहाशा भीड़ है.  अफगानिस्तान से भारतीयों के लिए राहत भरी है  र 120  भारतीयो से संकट के बादल छट गए हैं. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने काबुल हवाई अड्डे से मंगलवार को सुबह 120 भारतीय अधिकारियों को लेकर उड़ान भरी है. ये सभी लोग अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारी हैं. इसके अलावा उनके कर्मचारी भी इनमें शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी लोगों को कल रात की काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षित परिसर में ले आया गया था. रात काबुल एयरपोर्ट पर गुजारने के बाद ये सभी लोग वायुसेना के विमान में वतन वापसी के लिए सवार हुए. तालिबान का राज आते ही अफगानिस्तान में भगदड़ की स्थिति है. दुनिया भर के लोग अपने देशों को लौटना चाहते हैं.
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय राजदूत और उनके कर्मचारी को तुरंत भारत आने का आदेश दिया था

Pages