धमतरी-: भाई और बहन के पवित्र बंधन को संबंधों की पवित्रता का चरम ऊंचाई प्रदान करने वाला पर्व रक्षाबंधन पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने क्षेत्र के आम जनता को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण काल में इस पर्व की महत्ता और भी बढ़ जाती है जब संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे जाकर हम पर्व की आस्था श्रद्धा के साथ मनाने के अवसर का साक्षी बन रहे हैं आम जनता से अपील की गई है की कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खुशियों में चार चांद लगा यही आज के समय की आवश्यकता है आगे विजय मोटवानी ने कहा है कि आध्यात्मिक तपोबल हम सबको विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का मनोबल प्रदान करती है और यही मनोबल हमारे सनातन धर्म की एकता अखंडता भाईचारे का परिचायक है हमारे तीज त्यौहार उक्त संदेश देते हुए सामाजिक सद्भावना को प्रबलता प्रदान करते हैं रक्षाबंधन का पर्व भी संबंधों के पावन बंधन को मजबूती प्रदान करेगा तथा क्षेत्र में समृद्धि खुशहाली अपनत्व प्रेम समरसता का प्रादुर्भाव भी ऐसे ही पर्वों के माध्यम से होगा।