-->

DNA UPDATE

डॉक्टर के घर में चल रहा था SEX RACKET, दो महिला गिरफ्तार, दो युवक फरार....

मेरठ.मेरठ से एक देह व्यापार का मामला सामने आया है जहाँ डॉक्टर के घर से ही  देह व्यापार का काम होता था। गगोल रोड स्थित दुर्गा एनक्लेव में रविवार को एक डॉक्टर के मकान में देह व्यापार चलता मिला. स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को मौके से पकड़ा. हंगामे की स्थिति में दो युवक बाइक छोड़कर भाग गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार दुर्गा एनक्लेव में एक डॉक्टर का मकान है, जिसमें रविवार को देह व्यापार चलता हुआ स्थानीय लोगों ने पकड़ा. दो महिलांओं को लोगों ने पकड़ा और मौके से दो युवक भाग गए. महिलाओं ने बताया कि कमलेश नामक महिला यह धंधा करा रही है. वह फोन कर बुलाती थी और जितने पैसे मिलते थे, उसके आधे दिए जाते थे. बाद में लोगों ने महिलाओं को चेतावनी देकर वहां से जाने दिया. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
लोगों का कहना है कि कई दिनों से बाहर के लोग यहां आ रहे थे. इसको देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ. जब रविवार को डॉक्टर के मकान में दबिश दी गई. मकान के अंदर गए तो लोगों के होश उड़ गए. दो महिला के साथ दो युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.