-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- धीवर महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

 

धमतरी। धीवर समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शीतला माता मंदिर प्रांगण में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  जिसमें माता शीतला की पूजा अर्चना के पश्चात बच्चों का डांस व गायन प्रतियोगिता आयोजित किया गया । सुहागिन महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट किया गया ।  पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम दिनेश्वरी हिरवानी, द्वितीय खेमीन फूटान, तृतीय प्रतीक्षा रिगरी रहे । रानी कोसरिया और पूर्णिमा फूटान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । मेंहदी सजाओ प्रतियोगिता में युक्ता रिगरी प्रथम, द्वितीय राखी रिगरी रहे । 



 

       महिलाओं ने तीज पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । अंत में सभी महिलाओं ने गरबा नृत्य कर हर्षोल्लास से तीज पर्व मनाया ।

        कार्यक्रम में संध्या हिरवानी, आशा धीवर,शीला धीवर, मीना बैगा नाग, दुकल हिरवानी, भारती गुहा, समारिन धीवर, उर्वशी रिगरी, ज्योति, ऊषा रिगरी,भानू धीवर, धरमिन धीवर, दिनेश्वरी हिरवानी, बाला फूटान, रूपा, अंशु फूटान,संध्या फूटान, रूखमणी रिगरी,राखी रिगरी, राधिका जगबेड़हा, सावित्री कोसरिया, खिलेश्वरी कोसरिया, सावित्री सपहा,मंजू सपही,खेमीन फूटान, देवबती फूटान,रानी कोसरिया, ज्योति फूटान,झरना सपही,उषा धीवर, कमलेश्वरी धीवर, युक्ता रिगरी,दीया धीवर, मीठी कोसरिया, पूर्णिमा धीवर, प्रतीक्षा रिगरी, पूर्णिमा फूटान, मालती पेंदरिया एवं ममता पेंदरिया सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्यगण उपस्थित रहे ।

        महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा आशा धीवर ने समस्त उपस्थित महिलाओं, बच्चों एवं विजयी प्रतिभागियों को तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।