कवर्धा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे मार्ग की यह पूरी घटना है. जहां रामकृष्ण स्कूल एडमिशन कराने स्कूटी से जा रहे मां और बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है. इस हादसे में मौके पर 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक महिला भी टीचर है जो अपने बेटे का रामकृष्ण स्कूल एडमिशन कराने स्कूटी से जा रही थी. उसी दौरान माँ और बेटे को ट्रक ने कुचल दिया इस हादसे के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है. महिला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की निवासी है. मृत बच्चें का नाम पूरब सोनी है, तो वहीं उसकी माँ का नाम इंदु सोनी बताया जा रहा है.
इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.