BEMETARA - कोबिया स्थित शराब दुकान में शराब लेने आए 60 वर्षीय बुजुर्ग की रास्ते में मौत, पुलिस जांच में जुटी - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

BEMETARA - कोबिया स्थित शराब दुकान में शराब लेने आए 60 वर्षीय बुजुर्ग की रास्ते में मौत, पुलिस जांच में जुटी

 बेमेतरा। बेमेतरा के कोबिया स्थित शराब दुकान में शराब लेने आए 60 वर्षीय बुजुर्ग की रास्ते में मौत हो गई। जिससे आसपास में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि  रास्ते में घायल अवस्था में मिलने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें पानी डालकर जगाने का प्रयास किया लेकिन उसकी शरीर मे कोई हलचल नही दिखा। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिर बॉडी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया है। वही बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। 
सोशल मीडिया में फोटो जारी कर उसकी पहचान करने की कोशिश जारी-
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को लगभग 1 बजे कोबिया स्थित शराब दुकान के पास एक बुजुर्ग की घायल स्थिति में जमीन में पड़े रहने की सूचना मिली। जिसपर संज्ञान में लेते हुए पुलिस उस जगह में पहुँची जहां उन्होंने तुरंत बॉडी को जिला अस्पताल पहुँचाया जहां उसकी मृत्यु की पुष्टि हुई। वही पुलिस को बुजुर्ग के पास ऐसे कुछ वस्तु या दस्तावेज नही मिले जिससे उसकी पहचाना हो पाए। इधर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में फोटो जारी कर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। तबतक बुजुर्ग के शव को जिला अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब लेकर पैदल लौटने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस उसकी पहचान ढूंढने में जुट गई है।

Pages