मुंबई. पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी धुमधाम से मनाया जा रहा है. हर जगह गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. गणेश चतुर्थी के मौके पर करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर भी गणपति बप्पा पधारे हैं. करीना ने अपने घर की पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को बधाई दी है. इसके साथ ही बप्पा से सभी को मिलवाया है. करीना ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
इसी के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी जिंदगी के प्यारों के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रही हूं और टिम टिम के क्ले के छोटे से गणपति बेहद क्यूट हैं. हैप्पी गणेश चतुर्थी.’
बता दें कि करीना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीरों को देख फैंस बेहद खुश हैं. वहीं कई ऐसे भी हैं जो करीना के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह के बारे में पूछ रहे हैं. तस्वीरों में जेह को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, फैंस करीना ने छोटे बेटे की एक झलक मांग रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान को कुछ फैंस पावर कपल भी बता रहे हैं. करीना और सैफ बॉलीवुड और फैंस के फेवरेट रहे हैं. दोनों सभी त्योहारों को परिवार के साथ मनाते हैं.