-->

DNA UPDATE

BEMETARA - जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद का हुआ चुनाव, बड़ी बहुमत से चौथी बार जीते प्रणीश चौबे

 बेमेतरा :: जिले में आज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। जहां कुल मतदाता 151 में 145 मतदान पड़े जिसमें अलग-अलग पदों के लिए 1-1 नोटा भी पड़ा। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता श्री प्रणीश चौबे ने 125 मतों के साथ जीत दर्ज की वहीं प्रसून शुक्ला ने महज 19 मत ही प्राप्त किए। श्री चौबे की जीत पर अधिवक्ता संघ में  खुशी की लहर है साथ ही  सभी अधिवक्ताओं ने उन्हें जीत शुभकामनाएं दी। 

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता  हेमंत वर्मा ने 78 मत व सचिव पद के लिए अधिवक्ता   डिकेन्द्र देवांगन ने 53 मत प्राप्त कर विजई हुए व अन्य पदों के लिए प्रतिभागी निर्विरोध चुने गए। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता  मोतीलाल वर्मा, सह-निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता  विश्वराज भुवाल एवं अधिवक्ता  लाल बहादुर शर्मा ने दी।

लगातार चौथी बार जीते श्री चौबे-
बेमेतरा अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस बार भी अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत के साथ श्री चौबे चौथी बार संघ का अध्यक्ष बने। बता दें कि इससे पूर्व भी दो बार निर्विरोध अध्यक्ष के लिए चुने गए थे।  इस जीत के लिए उन्होंने संघ के सीनियर एवं जूनियर अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इसी तरह आप सभी का स्नेह और प्यार मिलता रहे क्योंकि हम बात करने में नहीं  काम करने में विश्वास रखते हैं।