बिलासपुर :: महिला सरपंच के घरमें देर रात चोरों ने धावा बोल दिया औऱ नगद व सोने की ज्वेलरी समेत करीब 30 लाख से ऊपर के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. सुबह नींद खुलने के बाद घटना की जानकारी हुई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने पुलिस डॉग क्षेत्र में घुमाया, लेकिन कोई पुख्ता सबूत हासिल नहीं आया. इसके बाद अब पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है फिलहाल पुलिस सबूत इकट्ठा कर जांच पड़ताल में जुट गई है
