धमतरी- आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट का शपथ ग्रहण एवं गोंड़ समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2021 दिन- शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से आदिशक्ति मां अंगारमोती प्रांगण गंगरेल जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कवासी लखमा जी मंत्री आबकारी एवं उद्योग छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्षता- माननीय अनिला भेड़िया मंत्री महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री धमतरी जिला ,विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, माननीय लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा, उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़,माननीय अनूप नाग जी विधायक अंतागढ़ एवं सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास छत्तीसगढ़ शासन होंगे। उक्त अवसर पर सामाजिक जनों के साथ समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों से उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील ट्रस्ट समिति के संरक्षक कार्तिक राम उइके, हेमलाल ठाकुर, अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, उपाध्यक्ष पंकज ध्रुव, सचिव आर. एन. ध्रुव, सहसचिव ढालूराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम,सदस्यगण रामजी ध्रुव, कोमल सिंह ठाकुर, सरजूराम ठाकुर, सरजूराम परते, मनराखन ठाकुर, शिवचरण नेताम, बलीराम ध्रुव, ईश्वरसिंह ध्रुव, मानसिंह मरकाम, छेदप्रसाद कौशिल, अर्जुनसिंह कोर्राम, माधव सिंह ठाकुर, जयपाल सिंह ठाकुर, डॉ.ए.आर.ठाकुर, कान्ति नाग, सुदेसिंह मरकाम, सुदर्शन ठाकुर, विष्णु नेताम, भूपेन्द्र ध्रुव, हुलार सिंह कोर्राम, पी.आर.नेताम, लखन लाल ध्रुव, अकबर राम कोर्राम, नकुल नेताम, परस नेताम, नन्दा ध्रुव, गणेश्वर ध्रुव, बुधन्तीन ध्रुव, गीता नेताम, शशि ध्रुव, ललित ठाकुर, उदय नेताम, समारू नेताम, अनिता ध्रुव आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल द्वारा किये हैं।