शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में राष्ट्रीय सुपोषण माह पर चित्रकला, पेंटिंग, स्लोगन, रंगोली के माध्यम से सुपोषण पर कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कुपोषण को दूर भगाओ, जरूरतमंद तक भोजन पहुँचाओ , हम सब मिलकर ध्यान दें, भूखे को भोजन दान दें , भरपेट आहार न मिलने का परिणाम, कुपोषण का है यह आयाम, देश के हर नागरिक तक अन्न पहुँचें, कुपोषण के इस प्रभाव से सब बचें , पोषक तत्त्व युक्त आहार खाओ, सदैव अच्छी सेहत पाओ । भोजन का व्यर्थ न करें नुक्सान, कुपोषण ग्रस्त की है खतरे में जान आदि स्लोगन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया l साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी डीगेश्वरी द्वितीय रुचि साहू, तृतीय मोहित साहू स्लोगन में प्रथम धात्री निषाद, द्वितीय जागृति, तृतीय तोषण, चित्रकला में प्रथम प्रियंका, द्वितीय मोनिका, तृतीय मधुबाला, रंगोली में प्रथम मधुबाला, द्वितीय शिखा चांदनी, तृतीय रोहित रहा जिसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू शिक्षक उषा निर्मलकर भावना चावड़ा, किरण साहू, रामानंद डेहरिया, दिलीप साहू, लोकेश कुमार बाघमार आदि का सहयोग रहा