धमतरी - आदर्श नवयुवक क्रीड़ा कबड्डी मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से धौराभाठा के युवाओं के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य ब्रजेश जगताप ने किया। विधायक ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए, इससे पूर्व विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत ग्राम धौराभाठा में स्कूल परिसर में रंगमंच निर्माण कार्य, साहू समाज भवन में किचन शेड निर्माण कार्य, सिन्हा समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं का जोश और जज्बा कबड्डी के खेल को और रोमांचित बना देता है, एक समय पर कबड्डी का खेल विलुप्त परिस्थिति में था किंतु जब से भारत में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन हुआ है उससे क्षेत्र के युवाओं में हमारे पारंपरिक कबड्डी खेल के प्रति लगाव और बड़ा है और निरंतर क्षेत्र के अनगिनत स्थानों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कबड्डी का खेल हमारी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल है जो चुस्ती फुर्ती के साथ-साथ एकता की भावना का खेल है, कबड्डी के रेडर खिलाड़ी के द्वारा कबड्डी कबड्डी बोलने से खेल में जोश आ जाता है, जिसमें खिलाड़ी अपने खेल दिखाते हुए अपनी टीम को विजई बनाने के लिए अपना सर्वस्व निछावर करते हैं, निश्चित ही आने वाला समय में अनेक खिलाड़ी कबड्डी के खेल में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगें। विधायक ने लोकार्पण कार्यक्रम पर साहू समाज एवं सिन्हा समाज को बधाई देते हुए कहा कि समाज में भवन की आवश्यकता के साथ-साथ समाज में शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। जनपद सदस्य ब्रजेश जगताप ने समस्त ग्रामीणों को बधाई दी एवं खेल को खेल भावना से खेलते हुए ग्रामीणों को हर्षोल्लास के साथ खेल को देखने की बात कहा।
इस अवसर पर जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, लीना साहू, द्वारका साहू, परमेश्वरी सिंहा, किरण सिन्हा, बहुर सिन्हा, मुरली सिन्हा, भुनेश्वर सिन्हा, कार्तिक सिन्हा, भूषण सिन्हा, तुलेश्वर सिन्हा, हेमंत सिन्हा, लखन सिन्हा, मूलचंद सिन्हा, छन्नू लाल साहू, विजय साहू, धर्म सिंह साहू, महेश साहू, धनेश्वर साहू, दानी राम साहू, गोपाल राम साहू, संजय साहू, रमेश नेताम, नीलकंठ धुव, ओमप्रकाश सोरी, शेखर मंडावी पुनाराम ध्रुव, ओंकार ध्रुव समाज के लोग उपस्थित थे