भोपाल। लगभग दो साल से कोरोना ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया और अब धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है और जनजीवन भी सामान्य हो गया है ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने सरकार भी वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान दे रही है सभी राज्यों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया लगातार जारी है वही दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए मध्यप्रदेश में आज चौथी बार महावैक्सीनेश अभियान का शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश में तकरीबन 70 लाख लोगों ने अब भी टीके का पहला डोज नहीं लगाया है। लिहाजा सरकार और स्वास्थ्य विभाग का फोकस अभी पहले डोज पर है।
प्रदेश में आज शुरु हो रहे महावैक्सीनेशन के चौथे चरण का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगाज करेंगे। महा वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए प्रभारी मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है प्रदेश के 52 जिलों मे से सिर्फ इंदौर, भोपाल और हरदा में 100 फीसदी पहला डोज लग चुका है।
प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 70 लाख के करीब वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। सरकार ने पहले डोज नहीं लगाने वाले अधिकतर लोगों को किया चिन्हित कर लिया है। प्रदेश में तकरीबन साढ़े 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगना है। वहीं एक करोड़ 40 लाख लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।