VIDEO :: मानसून रूठा.. फसलें हो गई बर्बाद, सूखा घोषित करने की मांग....डुबान क्षेत्र के किसानों ने लगाई गुहार - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 4 सितंबर 2021

VIDEO :: मानसून रूठा.. फसलें हो गई बर्बाद, सूखा घोषित करने की मांग....डुबान क्षेत्र के किसानों ने लगाई गुहार

देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है तो कहीं सूखे की नौबत आन पड़ी है. छत्तीसगढ़ के धमतरी (DHAMTARI) जिले की हम अगर बात करें तो यहाँ की हालत और भी ख़राब है बारिश ठीक से नही होने के कारण खेतों में दरार तो पड़ ही रहे है साथ ही अब किसानो ने सूखे की मांग करने अब शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे है.    

शनिवार को धमतरी क्षेत्र के डुबान अंतर्गत गांव में अल्प वर्षा हुई है जिससे किसानों की फसलों की स्थिति बहुत ही खराब है पानी के अभाव में अभी तक ना तो बियासी हो पाई है और न ही निंदाई, खेतों में पानी नहीं होने के कारण किसान खाद भी नहीं डाल पा रहे हैं.किसानों का कहना है. कि डुबान क्षेत्र में एकमात्र कृषि संसाधन है जिसके माध्यम से लोगों का जीविकोपार्जन होता है. अल्प वर्षा से किसानों के खेतों में पानी नहीं होने के कारण फसल बर्बादी की कगार पर है. ग्राम पंचायत तिर्रा, चिखली, कोड़ेगाँव आर, कोड़ेगाँव बी, मोंगरागहन, अरौद और अकलडोंगरी के सरपंच ने क्षेत्र के किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया और फसल बीमा, सूखा राहत देने के साथ-साथ किसानों का कर्ज माफ करने की भी मांग की गई. ग्रामीणों ने बताया कि अल्प वर्षा के चलते गंगरेल डुबान क्षेत्र अंतर्गत 7 पंचायतों और आश्रित गांव में धान की फसल नहीं हो पाएगी इसलिए इन सातों पंचायतों के किसान कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने पहुंचे हुए है वहीं कलेक्टर ने फसल नुकसान के लिए पीड़ित किसानो को मुआवजे का आश्वासन दिया है और फसल बचाने के लिए किसानो को सुझाव भी दिए है 





Pages