-->

DNA UPDATE

DHAMTARI VIDEO :: अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी का मना जन्मदिन, DNA आफिस में किया गया सेलिब्रेट

 धमतरी :: सोमवार को अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी के जन्मदिन को खास बनाने डीएनए ऑफिस में सेलिब्रेट किया गया केक काटकर मुंह मीठा कराया गया 


इस दौरान डीएनए के डायरेक्टर रीतुराज पवार, भावेश गोलछा, देवेन्द्र मिश्रा, आशीष साहेब, घनश्याम सोनी, योगेश रायचूरा, रोशन छाजेड़, राकेश जैन, बब्बू खान, मुकेश वर्दयानी, नीलेश लुनिया, गोल्डी बरड़िया, मुकेश सुखवानी, गोपाल वाधवानी, मयूर जैन, चिया बरड़िया, गगन लोहाना, प्रतिक जैन(टुन्नू) मौजूद रहे.



इस अवसर पर टी आई गगन वाजपेयी ने अपने शुभचिंतको के प्रति आभार जताया और इसी तरह स्नेह और सहयोग बनाये रखने का आशीर्वाद मांगा