-->

DNA UPDATE

DHAMTARI- ग्राम अकलाडोंगरी और अरौद डु में त्रि-दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंची विधायक, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला


धमतरी- पावन नवरात्रि पर्व के पंचम दिवस पर गंगरेल मंडल डुबान क्षेत्र के दौरे में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ग्राम अकलाडोंगरी एवं अरौद डु मे आयोजित त्रि दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंची। विधायक रंजना साहू सहित गए हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर पूजा अर्चना किये। तदुपरांत आगंतुकों का स्वागत सम्मान आयोजक समिति के द्वारा किया गया। विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कबड्डी खेल की प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल में आयोजित कर इसे पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया गया है वह सराहनीय है, इससे इस खेल को बढ़ावा मिलेगा। कबड्डी का खेल से शरीर में अनुशासन और धैर्य का संचार होता है, क्योंकि जो टीम एकता के साथ खेल का प्रदर्शन करते हुए धैर्य और अनुशासन के साथ खेलते हैं तो उसे जीत अवश्य मिलती है। युवा साथियों की ऊर्जा इस खेल के माध्यम से सकारात्मक मार्ग कि तरफ अग्रसर हो रहे हैं, जो हमारी प्राचीन पारंपरिक खेल कबड्डी को युवा वर्ग प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेकर अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन के द्वारा जीत हासिल कर विजयश्री हासिल करते हैं। आये हुए सभी प्रतिभागि टीम के खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई देती हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा देश में नाम रोशन कर रही है, साथ ही खिलाड़ियों को मैदान पर खेलभावनों के साथ खेलना चाहिए। जनपद सदस्य शैलेश मंडावी ने कहा कबड्डी खेल खेलने से आपसी भाईचारा बढ़ता है और साथ ही अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। 





इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, रुपाली ध्रुव, अनिता यादव, राकेश साहू, गौकरण साहू, पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, दुष्यंत सिंहा, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, पूर्व जनपद सदस्य देवनारायण ध्रुव, जोहर साहू, मोती लाल यादव, गजानंद साहू, गोकुल कोमरे, ईश्वर कोर्राम,  सुदर्शन नेताम, भंवर सिंह नेताम, गंगवीर सिंह, जागेश्वर कोर्राम अंगद सिंह मंडावी सहित आयोजन समिति के सदस्य, प्रतिभागी खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।