विश्व हृदय दिवस के अवसर पर धमतरी इतवारी बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। गैर संचारी रोग नियंत्रण प्रकोष्ठ जिला स्वास्थ समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी द्वारा बीपी शुगर एवं ह्रदय संबंधित रोग की जांच एवं परामर्श का आयोजन किया गया जहां सुबह से ही मरीज पहुंचकर शिविर का लाभ ले रहे थे वही जिला अस्पताल के डॉक्टर रचना पदमवार और डॉक्टर विकास साहू ने सेवायें प्रदान की।
बता दें कि हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है हृदय। अगर ये सही है तो आपके चेहरे पर मुस्कान हमेशा बनी रहेगी। हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दुनियाभर में हर साल विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि आज हार्ट पेशेंट उम्र दराज लोग ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी हो जाते हैं। विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरूआत सन 2000 में की गई थी।
हृदय रोग विशेषज्ञों के अनुसार दिल की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है, इसके लिए कोई निर्धारित उम्र नहीं होती। महिलाओं में हृदय रोग की संभावनाएं ज्यादा होती हैं, बावजूद इसके वे इस बीमारी के जोखिमों को नजरअंदाज कर देती हैं। इसीलिए 'विश्व हृदय दिवस' लोगों में यह भावना जागृत करता है कि वे हृदय की बीमारियों के प्रति सचेत रहें।