रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित *हम में है राजीव* "युवा सम्मेलन" छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर एनएसयूआई धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में धमतरी एनएसयूआई पदाधिकारी एवं युवा शामिल हुए ।
जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के कला,खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावन युवाओ का सम्मान किया साथ ही "राजीव गांधी युवा मितान क्लब" का शुभारंभ किया जिसके विषय में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि छ. ग.सरकार द्वारा इस क्लब का गठन किया जाएगा जिसमे पंचायत एवं शहर के वार्ड स्तर के युवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि वे सरकार से सीधे जुड़ सके अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का विकास कर सके ।
इस कार्य्रकम में मुख्य रुप से शुभम साहू ,ऋषभ यादव ,नमन बंजारे ,विजेंद्र रामटेके, विनय गंगबेर,प्रीतम सिन्हा, अरशील मेमन, तेज प्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, बसंत सिन्हा ,पारस मणि साहू ,गौरव दास विशाल गनग्वेर ,चितेंद्र साहू ,उमेश साहू ,इंदर साहू ,तेज प्रकाश साहू ,थॉमस तांडे,नयन सोनी ,तीरथ साहू ,ओमप्रकाश मानिकपुरी ,वाटसन साहू ,पुनेश धीवर ,बाबा डहरिया,भोला चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित हुवे ।